विशेष: सार्थक दुनिया, कोरबा
सावन माह के पूर्णिमा का इंतजार जितने उत्साह के साथ भाई बहन को रक्षाबंधन को लेकर रहता है, उतना ही इंतजार ब्राम्हण वर्ग को जनेऊ बदलने को लेकर रहता है. वैसे तो यह त्यौहार सभी के लिए खास होता है. लेकिन ब्राम्हणों का इस त्यौहार का अपना अलग ही महत्व होता है. इस दिन ब्राम्हण लोग पवित्र नदी में स्नान करने के पश्चात् श्रावणी उपाक्रम (जनेऊ बदलना) करते हैं. आइए जानते हैं क्या है श्रावणी उपाक्रम की सही विधि और कब है इसका शुभ मुहूर्त.