रिपोर्ट- गौरव झा, गोड्डा (झारखंड)
चारा घोटाला में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह ने 64 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है. जज शिवपाल सिंह ने 50 वर्षीय अपनी प्रेमिका नूतन तिवारी से शादी रचाई है. नूतन तिवारी पेशे से वकील हैं. दोनों के बीच गोड्डा कोर्ट में प्यार हुआ. फिर दोनों से शादी रचा ली.
गोड्डा | कहते हैं प्यार अंधा होता है. जब दो लोग प्यार में होते हैं तो पूरी दुनिया बेगानी सी लगने लगती है. कहा जाता है कि प्यार ना तो उम्र देखता है, ना ही जात. यही कारण है कि समाज की बंदिशों को दरकिनार कर प्यार के पंक्षी फैसले लेते हैं. हालांकि सबकी अलग- अलग प्रेम कहानी होती है. ऐसा ही एक प्रेम कहानी झारखंड के गोड्डा में सामने आया.
गोड्डा कोर्ट के प्रथम जज शिवपाल सिंह अपने जीवन में कई अहम फैसला सुना चुके हैं. चारा घोटाला के मामले में लालू यादव को सजा सुनाने वाले शिवपाल सिंह ने 64 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है. जज शिवपाल सिंह ने 50 वर्ष की प्रेमिका नूतन तिवारी से शादी रचा ली है. जिसको लेकर जज शिवपाल सिंह काफी सुर्खियों में हैं. इस शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
जज शिवपाल सिंह और नूतन तिवारी रविवार को एक दूजे के हो गए. शिवपाल सिंह और नूतन तिवारी की मुलाकात गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुई थी. गोड्डा कोर्ट में ही भाजपा नेत्री नूतन तिवारी अपनी सेवा देती थी. पहले दोनों में जान पहचान हुई. फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. फिर दोनों की निगाहें प्यार में बदल गया और यह प्यार शादी के बंधन में बंध गया.
साभार: News18 Hindi