रायगढ़: थोड़ा सा भी लक्षण दिखे तो कराएं कोविड टेस्ट : सीएमएचओ डॉ. केसरी

Must Read

रायगढ़, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | रायगढ़ जिले में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड-19 के वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 198 पहुंच चुकी है और इस संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है।
एक जुलाई से अभी तक 279 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सभी लोगों को कोविड संक्रमण से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है और उन्हें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा मौजूद है। एंटीजन टेस्ट लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। शहरी क्षेत्र के तीनों यूपीएचसी इंदिरानगर, रामभांठा और गांधीनगर में आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि “ आने वाले दिनों में कई उत्सव और त्यौहार आने हैं जिसमें भीड़ जुटना आवश्यक है, ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए। धीरे-धीरे कोविड संक्रमण बढ़ने लगा है। कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, हाथों की स्वच्छता और 2 गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है। लोग अकारण ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सार्वजनिक स्थलों पर, सरकारी कार्यालयों में वह सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक है और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार के जुकाम, खांसी, बुखार, बदन दर्द तथा सांस से संबंधित समस्या को हल्के में न लें तथा अपनी कोरोना जांच करवाएं। वरिष्ठ नागरिकों व पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
कोविड 19 के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. योगेश पटेल ने बताया :”रविवार को 306 सैंपल की जांच में 30 लोग संक्रमित मिले जिसमें एक पीड़ित दूसरे जिले का है। हाल ही में यह देखने में आया है कि बिना किसी लक्षण वाले लोगों का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। ऐसे में अगर किसी की तबीयत खराब है या फिर कोविड का लक्षण लगे तो कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। ऐसे लोग जो किसी अन्य राज्य से जिले में प्रवेश कर रहे हैं वह भी एहतियातन अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। खासकर उन्हें तो अनिवार्य रूप से अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहिए जो ऐसे राज्य से होकर आए हैं जहां कोविड के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में आप अपने परिवार की हिफाजत कर सकते हैं। लापरवाही बरतना हानिकारक हो सकता है।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This