कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। कोरबा महिला सभा (NFIW) के छत्तीसगढ़ राज्य सह सचिव का. विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि आज इस आंदोलन को कुल छियालीस दिन पूरे हो गए हैं जिससे यह साबित होता है कि मड़वा ताप विद्युत प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन पूरी तरह से महिला, मजदूर व किसान विरोधी है। इस आंदोलन को महिला सभा की तरफ से पूरा समर्थन मिलता रहेगा। महिला सभा कोरबा की जिला सचिव का. हेमा चौहान ने आरोप लगाया कि भू-विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास देने के बजाए इस मुद्दे पर आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ अमानवीय रूख अपनाया जा रहा है, जिसे महिला सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। संयंत्र प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द इनकी मांग पूरी करनी चाहिए।
कोरबा जिले के अखिल भारतीय किसान सभा के नेता का. राम मूर्ति दुबे ने अपने संबोधन में मड़वा में भू-विस्थापितों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले के हम सभी साथी आपके इस आंदोलन के साथ खड़े हैं। स्थानीय मड़वा ताप विद्युत प्रबंधन व शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द बैठक आहूत कर इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इसे पूर्ण किया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में आने वाले दिनों में इस आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। कोरबा सीपीआई के जिला सचिव का. पवन कुमार वर्मा ने कहा कि भू-विस्थापितों से जब भूमि लेने की बात आती है तब कंपनी अपने शर्तों की बात नहीं करता है। अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के बदले उस समय भू-विस्थापित परिवारों को नौकरी दिए जाने की बात कही जाती है लेकिन जब संयंत्र तैयार हो उत्पादन की स्थिति में आ जाता है और उसे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है उससे शैक्षणिक योग्यता पूछी जाती है। आखिर क्यों? यदि इनकी यथोचित मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो हम आंदोलकारियों के साथ मिलकर इस आंदोलन को तेज करेंगे।
मड़वा में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कोरबा- महिला सभा की अध्यक्ष का. मीना यादव, कोषाध्यक्ष का. केवरा यादव, का. गायत्री, सीपीआई कोरबा- जिला सहसचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, सुधीर यादव, रघुनंदन सोनी, श्याम कुमार बरेठ, शिव बरेठ, सरजू बरेठ, नवधा बरेठ, शिव, संगीता सावरकर, विवेक पटेल, नागेश्वर, मनक, योगेश साहू, रमशिला, राजकुमारी, संतोषी, बुधवार बाई, अर्चना, प्रमिला साहू, मथुरा बाई, तेरस, रजनी, ममता यादव, इतवार बाई, सुलेखा यादव, हीरा लाल गोंड, सूरज गोंड, रामू गोंड, शिवा गोंड, अरूण गोंड, संजयसिंह, रथराम निर्मलकर, लोचन साहू, राजेश शुक्ला, सुमित्रा बाई, गुलशन कंवर, रामकुमार यादव ने भू-विस्थापितों के इस आंदोलन को अपना पुरजोर समर्थन दिया।
संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर
राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...