कोरबा, (सार्थक दुनिया) | भारत विकास परिषद, कोरबा द्वारा दिनांक 3 सितंबर को दर्री रोड स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद कोरबा शाखा के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्य विद्यालय एनटीपीसी प्रगति नगर, सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी दर्री, कैरियर पब्लिक स्कूल, लायंस इंग्लिश स्कूल टीपी नगर, शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय-कनकी, डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कोरबा शाखा के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इनके द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री हेमंत माहुलिकर, डॉक्टर कुणाल दासगुप्ता एवं चैताली घोष बतौर निर्णायक शामिल हुए, जिन्होंने अपना अंतिम निर्णय सुनाया जिसके तहत सरस्वती उच्च. माध्य. विद्यालय एनटीपीसी प्रगति नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं कैरियर पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान मिला। विजेताओं को भिलाई में 24 सितंबर को आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुति देनी होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत बुधिया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों में देशप्रेम, देशभक्ति बढ़ाने वाला प्रयास बताया और भारत विकास परिषद को लगातार कई वर्षों से इस आयोजन को करने के लिए साधुवाद दिया। भारत विकास परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कुदेसिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारत विकास परिषद के बारे में बताते हुए संस्कार प्रकल्प के तहत राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री कुदेसिया ने सभी सदस्यों जिन्होंने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, उनका ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। अंत में पारितोषिक वितरण, राष्ट्रगीत के पश्चात दोपहर भोज के साथ यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में परिषद के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक छेदीलाल अग्रवाल, कोरबा शाखा के अध्यक्ष महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती मधु पांडे, कैलाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, जगदीश सोनी, श्रीमती भगवती अग्रवाल, श्रीमती सुमन सोनी, सुंदर सोनी, ओम प्रकाश गोयल, सुब्रमंयम के., विष्णु शंकर मिश्र, रामगोपाल डिक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सतीश जालान, संजय जोशी, अमित अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. जे. के. दानी, गोपाल केडिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।