कोरबा, (विजय मेश्राम) || पत्थलगांव से बिलासपुर जा रहे महुआ से पूरी तरह भरे ट्रक को जिले की जांच टीम ने पकड़कर कार्रवाई के लिए करतला थाने को सुपुर्द कर दिया है। यह मामला आज बीती रात करीब 2 बजे का है। चोरी छिपे रात के अंधेरे में बिलासपुर ले जाये जा रहे महुआ की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है। जब्त सामग्री पत्थलगांव निवासी व्यवसायी बसंत अग्रवाल की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुआ से लदे इस ट्रक को पकड़ने की बड़ी और सफल कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद नायब तहसीलदार कोरबा मनहरण राठिया के नेतृत्व में दबिश देने पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने किया है। शासन और प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर ट्रक के माध्यम से 445 बड़े भरे बोरे में लगभग 10 लाख रुपए के महुए का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक कार्रवाई में रात 2 बजे पकड़ में आए महुए के इस बड़ी खेप को बिलासपुर स्थित सरस्वती कोल्ड स्टोरेज में भंडारण के लिए ले जाया जा रहा था।