बिलासपुर: जिले में उत्साह से मनाया जा रहा है गौरव माह, कल्याण संयोजक ने प्रधान पाठक को सशस्त्र सेना ध्वज लगाकर किया सम्मानित

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, बिलासपुर | 30 दिसंबर 2022

बिलासपुर | सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर तथा विजय दिवस 16 दिसम्बर के उपलक्ष्य में ‘गौरव माह’ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य पैरा कमांडो एवं वर्तमान शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा, कल्याण संयोजक मेजर शिवेन्द्र पांडेय (से.नि), लेखापाल हवलदार सुरेंद्र राठौड़ द्वारा विकास खण्ड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला नदियापारा चना डोंगरी के प्रधान पाठक मनहरण लाल कैवर्त एवं शिक्षक गण राकेश कुमार भोई, भूपेंद्र कश्यप, केशव प्रसाद साहू, राम कृष्ण कश्यप, अश्वनी कुर्रे, चंद्रेश तिवारी, महेश कौशिक शिक्षिका श्रीमति रमशीला कश्यप, विद्यालय के स्टाफ श्रीमति विमला बाई, श्रीमति सुनीता धनगढ को ‘सशस्त्र सेना ध्वज’ लगाकर सम्मनित किया गया। कल्याण संयोजक ने झंडा दिवस पर एकत्रित राशि से सैनिकों और परिवार जनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत से किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कल्याण संयोजक और लेखपाल को पुष्प गुच्छ प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा ने किया। सैनिकों के प्रति स्नेह प्रदर्शन के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This