बालकोनगर(कोरबा) | नवसृजन वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सार्थक उद्देश्य के तहत रविवार, 18 जून को सेक्टर 5 स्थित पुराने डेली मार्केट में भव्य तरीके से कीर्ति ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया गया। नवगठित सोसायटी द्वारा संस्था से संबंधित महिलाओं को पार्लर का हुनर सिखाने के अलावा इस कार्य से संबंधित सेवाओं को घर पहुंच सेवा के रूप में विकसित करने सहित उन्हें सिलाई का हुनर सिखा कर आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है।
एक संक्षिप्त किन्तु गौरवपूर्ण समारोह में ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन चेम्बर ऑफ़ कामर्स बालकोनगर के अध्यक्ष सुमेर डालमिया, बरेठ समाज के संरक्षक रामकुमार पाटस्कर एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. एचके राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान नवसृजन वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य, आमंत्रित महिलायें एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।