नई दिल्ली | दैनिक जागरण झारखंड के स्टेट हेड प्रदीप शुक्ला को दिल्ली एनसीआर का नया सम्पादक बनाया गया है। मनीष तिवारी अब तक दिल्ली एनसीआर के संपादक हुआ करते थे जिन्हें अब नेशनल ब्यूरो का हेड बना दिया गया है।
दैनिक जागरण की मेरठ यूनिट के संपादक जेपी पांडेय को बरेली संस्करण का संपादक बनाया गया है।
बरेली के संपादक अवधेश माहेश्वरी को आगरा एडिशन का संपादक बनाया गया है। उमेश शुक्ला अब तक आगरा के संपादक थे और आगे भी रहेंगे लेकिन उनकी भूमिका मार्गदर्शक मंडल वाली रहेगी। वे रिटायरमेंट के बाद अगले साल अप्रैल तक एक्सटेंशन पर रखे गए हैं।
मेरठ का नया संपादक रवि प्रकाश तिवारी को बनाया गया है। रवि मेरठ में ही पहले सिटी चीफ थे। इन दिनों इनपुट एडिटर के बतौर काम देख रहे थे। रवि के ताबड़तोड़ प्रमोशन से लोग आश्चर्यचकित हैं। वैसे कहा जा रहा है कि पहले राजवीर सिंह फिर दिनेश दिनकर के रिटायर हो जाने के बाद प्रबंधन को एक ऐसे शख़्स की तलाश थी जिनके अंदर दोनों की खूबियाँ हों। रवि प्रकाश तिवारी इस उम्मीद आकांक्षा पर खरे उतरे हैं इसलिए ताबड़तोड़ सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते गए।