कोरबा | राज्य सरकार की वादाखिलाफी एवं अवरुद्ध विकास कार्यों को लेकर नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आज लालघाट वार्ड क्रमांक – 34 में जन चौपाल लगाया. वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ढ़ाई साल पूर्व अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा करने में नाकाम रही है. उस समय जनता से यह वादा किया गया था कि यदि वह सरकार में आती है तो प्रदेश में शराबबंदी करने सहित युवाओं को ढ़ाई हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता और झुग्गी-झोपड़ी वालों को पट्टा दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पेंशन ₹1500 करने और किसानों का कर्जा माफ करने की भी बात कही गई थी लेकिन सरकार द्वारा किसी भी वादा को पूरा नहीं किया गया. बल्कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया.
श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन और स्मार्ट कार्ड योजना को भी अवरूद्ध कर दिया गया। इस तरह से झूठा वादा करने वाली सरकार को जनता द्वारा सत्ता से तुरंत बाहर कर देना चाहिए.
लालघाट में आयोजित इस जन चौपाल में हितानंद अग्रवाल के अलावा भाजपा नेता सुमित तिवारी, सुरेश शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक संपत यादव, सह संयोजक छेदीलाल साहू, भगत विश्वकर्मा, भोजेन्द्र सिंह, चेतन मैत्री, सीएल साहू, शिव प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, दिनेश यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, भुनेश्वर विश्वकर्मा, चंद्र किशोर मिश्रा, शंकर पुरी, भाई राम, मोहन वैष्णव, हेम पुरी गोस्वामी सहित बस्ती के रहवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।