जम्मू कश्मीर: आतंकियों से कनेक्शन के आरोप में बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

Must Read

By Sushil Kumar | Sat, Aug 13, 2022, 1:10 PM [IST]

जम्मू-कश्मीर |: सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को और गति दी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी आतंकी आरोपों का सामना कर रहे हैं।

 सेवा से बर्खास्त
साथ ही इन पर कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में आरोपी हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चारों को आतंकी कनेक्शन के आरोपों के चलते सेवाओं से बर्खास्त किया गया है।
 कश्मीर फाइल्स फिल्म से बिट्टा कराटे की चर्चा
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के कारण बिट्टा कराटे की चर्चा फिर से होने लगी है। अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ आतंक का सबसे बड़े चेहरा बन गया था। उनसे खुद एक इंटरव्यू में कबूला था कि उसने करीब 20 कश्मीरी पंडितों की हत्या की।
 सतीश टिक्कू के परिवार की दशा को दिखाया
फिल्म में सतीश कुमार टिक्कू और उनके परिवार पर किस तरह से अत्याचार किया गया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया, उसे दिखाया गया है। तकरीबन 32 साल पहले हुई इस घटना के बाद एक बार फिर से यह मामला कोर्ट पहुंचा था। सतीश कुमार टिक्कू के परिवार की ओर से एडवोकेट उत्सव पैंस श्रीनगर सेशल कोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की थी। यह याचिका आतंकी बिट्टा कराटे के खिलाफ सभी एफआईआर की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर दर्ज की गई थी।
चर्चा में लव स्टोरी
बिट्टा कराटे की चर्चा के साथ-साथ उसकी बेगम असबाह आरज़ूमंद खान का नाम भी चर्चा में आ गया है। असबाह ने नवंबर 2011 में बट्टा कराटे से शादी की थी। असबाह एक सरकारी प्रशासनिक अफसर थी। जब उन्होंने अपने परिवार वालों को बताया कि वो फारूख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे से शादी करना चाहती हैं तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
 2011 में की शादी
हालांकि असबाह के जिद के सामने सबको झुकना पड़ा और नवंबर 2011 में बिट्टा से उन्होंने निकाह कर लिया। असबाह कश्मीर प्रशासनिक सेवा (KAS) की अधिकारी थी। असबाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बिट्टा कराटे से निकाह करना उसके लिए फ़र्क की बात है।

 

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This