रायगढ़। योग दिवस के अवसर पर जहां लोगों ने सर्व सुविधायुक्त जगहों पर विभिन्न आसन करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प लिया, वहीं जिले के ग्राम पंचायत देलारी में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कर रहे श्रमिकों ने महिला सरपंच के साथ खेत में योगाभ्यास कर लोगों को सेहतमंद रहने का संदेश भी दिया।
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम लाखा-सराईपाली से लगे ग्राम पंचायत देलारी में 19वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अनोखे तरीके से मनाया गया। दरअसल, देलारी में इन दिनों नवा तालाब की खुदाई हो रही है। मनरेगा के तहत ग्रामीण तालाब खुदाई कर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में देलारी की सरपंच श्रीमती गायत्री नेत्रानंद पटेल की पहल पर मजदूरों ने तालाब किनारे अपने कांवर और फावड़े को पृथक रख खेत की समतल भूमि पर ही योगाभ्यास कर स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रण लेते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
तालाब किनारे स्थित खेत में महिला सरपंच की अगुवाई में संयुक्त रूप से योगासन करते हुए महिला श्रमिकों की खींची गई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते हुए जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। सरपंच गायत्री नेत्रानंद पटेल कहती हैं कि योग के बिना जीवन अधूरा है। यदि हम नियमित रूप से योग करते हुए अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें तो हमें निरोगी जीवन की उपलब्धि आसानी से मिल सकती है। महिला सरपंच के साथ रोजगार सहायक गंगाधर सिदार, सुमित्रा यादव, माधवराम राठिया, माधो गुप्ता, प्रसन्नो गुप्ता ने भी खेत में योग के विभिन्न आसन करते हुए योग दिवस को यादगार बना दिया।