कोरबा। कोरबा यूनियन के पदाधिकारियों ने तुलसी नगर स्थित बिजली कार्यालय जाकर अधीक्षण अभियंता पी. एल. सिदार से मुलाकात की और बिजली से संबंधित अव्यवस्थाओं पर चर्चा कर उसके निराकरण हेतु ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारी ने बिजली की समस्याओं को निराकृत करने के लिए अपने स्तर पर समुचित कदम उठाए जाने की बात कही। इस मौके पर कोरबा यूनियन की अध्यक्ष सिमरन कौर, उपाध्यक्ष विकास डालमिया, कार्यकारिणी सदस्य लता बौद्ध एवं सरोज पांडे उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोरबा यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बिजली की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधीश को भी सौंपा था, जिस पर बिजली विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्य किया था। बावजूद इसके क्षेत्र के आम जनमानस को बिजली की समस्याओं से कुछ खास निजात नहीं मिल सकी थी । जिस पर तत्परता दिखाते हुए कोरबा यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच कर निराकरण न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात कही है।