Vendanta Semiconductor Plant: सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए वेदांता को मिल गया नया पार्टनर?

Must Read

 by  शिशिर चौरसिया | नई दिल्ली, 14 Jul 2023
नई दिल्ली | पिछले साल फरवरी में तब एक बड़ी खबर आई थी, जब पूरा देश सेमीकंडक्टर, चिप आदि के संकट से बुरी तरह से जूझ रहा था। खबर यह थी कि अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण (Semiconductor Manufacturing) के लिये था। अभी पिछले दिनों ही खबर आई कि यह समझौता टूट गया है। अब इसमें एक नया डेवलपमेंट सामने आया है।

वेदांता समूह को अपना सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए एक नया पार्टनर मिल गया दिखता है। इसका संकेत वेदांता समूह (Vedanta Group) के मुखिया अनिल अग्रवाल ने दी है। उनका कहना है कि वह भारत में सेमीकंडक्टर (Semiconductor)और डिस्प्ले ग्लास (Display Glass) का उत्पादन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उन्होंने पार्टनर्स भी तैयार कर लिए हैं।

कहां से आई यह खबर

यह खबर वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में इसका खुलासा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है – मेरा विजन हमारे युवा भारत के सपनों को पूरा करना है। इस चिप में युवा भारत के सपनों की चाबी छुपी है.. हम भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास का उत्पादन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने पार्टनर्स भी तैयार किए हैं। हालांकि उन्होंने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया है।

भारत को हब बनाना है

अनिल अग्रवाल इस पोस्ट में आगे लिखते हैं – भारत अपार संभावनाओं और अवसरों की भूमि है। अगर हमें भारत को सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास का हब बनाना है तो हमें कई वेंचर्स की जरूरत होगी। हम इस क्षेत्र में आने और इन्वेस्ट करने के लिए फॉक्सकॉन और पूरी दुनिया का स्वागत करते हैं। हम आत्मनिर्भरता और इलेक्ट्रॉनिक्स के सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए भारत सरकार के आभारी हैं। ये कदम हमें विकसित देश बनने में मदद करेंगे।

टीम है ताकत

इस पोस्ट में अनिल अग्रवाल अपनी टीम का भी जिक्र करते हैं। वह कहते हैं, मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिसने पिछले डेढ़ साल से उचित लोकेशन चयन करने, इलेक्ट्रॉनिक्स इको सिस्टम को डेवलप करने के लिए बेस्ट एक्सपर्ट्स और कंपनियों को हमारे साथ जोड़ने में बहुत मेहनत की है। मेरे लोग ही मेरी असली ताकत हैं…

सिर्फ भारत के लिए ही नहीं दुनिया भर के लिए होगा प्रोडक्शन
उनका कहना है कि यह इंडिया का टाइम है। हमारे देश को एक और सिलिकॉन वैली बनाने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारे देश के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है, जहां हम स्पीड और तत्परता के साथ ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करेंगे…
पिछले सप्ताह ही आई थी समझौता टूटने की खबर
पिछले सप्ताह ही यह खबर आई थी कि फॉक्सकॉन ने भारत में अपना प्लांट लगाने के इरादे पर ब्रेक लगा दिया है। वह अब गुजरात में सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले उत्पादन संयंत्र को स्थापित करने के लिए वेदांता लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम खड़ा करने के करार से बाहर निकल रही है। इस प्रस्तावित यूनिट में 19.5 अरब डॉलर का निवेश होना था।

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This