रायपुर (सार्थक दुनिया न्यूज़) |
यूपीएससी 2021 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता और आईएएस-आईपीएस के बेटों का भी चयन हुआ है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया स्तर पर 45वीं रैंक मिली है. वे प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं. इनके अलावा रायपुर के ही रहने वाले अक्षय पिल्ले का ऑल इंडिया रेंक 51 है। वे छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस संजय पिल्ले और आईएएस रेणू पिल्ले के बेटे हैं. इन्होंने एनआईटी रायपुर से बीटेक किया है.
श्रद्धा और अक्षय को आईएएस कैडर मिलना तय माना जा रहा है. इसके अलावा 254वीं रेंक लाने वाले अभिषेक अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस व दुर्ग जिले के पूर्व कलेक्टर उमेश अग्रवाल के बेटे हैं. छत्तीसगढ़ के प्रखर चंद्राकर को 102वीं रैंक मिली है। प्रखर चंद्राकर ने रायपुर NIT से इंजीनियरिंग की है। छत्तीसगढ के प्रतिभागियों में यह अब तक का श्रेष्ठतम रैंक है।
प्रखर की 102, मयंक की 147 और प्रतीक की 156वीं रैंक
लंबे समय तक धमतरी कलेक्टर के रीडर रहे ओपी चंद्राकर के पुत्र प्रखर चंद्राकर ने इस परीक्षा में 102 रैंक प्राप्त की। रायगढ़ जिले के टायंग गांव में रहने वाले मयंक दुबे ने इस परीक्षा में 147 वीं और रायपुर नहरपारा निवासी प्रतीक अग्रवाल ने 156 वीं रैंक हासिल की है।
धमतरी के ईशु और पूजा ने भी किया कमाल धमतरी के शांति कॉलोनी निवासी ईशु अग्रवाल (25) ने 88वीं रैंक हासिल की है। वह शहर के व्यापारी विजय अग्रवाल के बेटे हैं। इन्होंने 3 साल तक लगातार तैयारी की थी। अब जाकर इन्हें सफलता हाथ लगी है। इस प्रकार, धमतरी की ही पूजा साहू ने 99वीं रैंक हासिल की है। वह सेवानिवृत्त बीईओ नम्मूराम साहू की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि 2 बार उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी। तीसरी बार में उन्होंने सफलता हासिल की है। उनका कहना है कि उन्हें आईएएस, आईपीएस जो भी मिल जाए, वह उसे लेकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।