UP: महिला ADM ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, देखें PHOTOS

Must Read

नई दिल्ली, सार्थक दुनिया न्यूज़ | 23 दिसंबर 2022, 3:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की Additional District Magistrate (ADM) ऋतु सुहास, रैंप पर खूबसूरती का जलवा बिखेर कर सुर्खियों में आ गई हैं. वह लखनऊ में आयोजित एक फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर शामिल हुई थीं. उनके कैटवॉक की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ऋतु इस शो में ऑर्गेनिक फैब्रिक से बने कपड़ों को प्रमोट करते दिखीं. वह लैवेंडर कलर की ड्रेस में पोज करती दिखीं. उन्होंने अदिती जग्गी रस्तोगी के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रैंप पर कैटवॉक किया. अदिती का मकसद लोगों को यह बताना है कि सस्टेनेबल कपड़ों में भी लोग फैशनेबल दिख सकते हैं.
बता दें कि ऋतु एक पीसीएस अफसर हैं. वह फैशन की दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था. इससे पहली भी वह कई मौकों पर खादी के कपड़ों को प्रमोट करती दिखीं हैं. खादी से बनी ड्रेस में वह कई फैशन शोज में हिस्सा ले चुकी हैं.
कई फैशन शो में किया खादी को प्रमोट
इससे पहले ऋतु इसी साल मार्च में आगरा में आयोजित एक फैशन शो में कैटवॉक करती दिखीं थीं. इस इवेंट में ऋतु सुहास ने खादी से बने कपड़ों में कैटवॉक किया था. गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने खुद उस फैशन शो का आयोजन करवाया था. शो में सभी मॉडल्स ने खादी के कपड़ों में ही कैटवॉक किया था. तब उन्होंने बताया था कि खादी को प्रमोट करने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया था और खुद कैटवॉक किया.
 ऋतु के पति हैं IAS
इससे पहले आज तक से बात करते हुए ऋतु सुहास ने खुलासा किया था उनके परिवार में तमाम आर्थिक समस्याएं होने के बावजूद उन्होंने लगातार पढ़ाई में मेहनत की थी और पीसीएस क्वालिफाई किया. ऋतु सुहास के पति सुहास एल वाई आईएएस अफसर हैं. सुहास एलवाई और ऋतु सुहास के दो बच्चे हैं.

 

Latest News

चिता पर जिंदा हुआ शख्स, डॉक्टरों ने बताया था मृत

झूंझनू। राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक अजीब वाक्या सामने आया हैं। एक व्यक्ति श्मशान घाट में चिता पर...

More Articles Like This