सार्थक दुनिया न्यूज़, पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शराब के नशे में टल्ली होकर घूस मांगना और उगाही करना एक दारोगा और सिपाही को भारी पड़ा. लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नशे में घूस मांगने वाले दारोगा और सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की फजीहत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दारोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित गजरौला थाने से चंद कदम की दूरी पर ग्रामीणों और दुकानदारों से उगाही कर रहे थे और गाड़ी चालकों पर रौब झाड़ते हुए उनसे पैसों की मांग कर रहे थे.
उनकी उगाही से तंग आकर वहां के लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर दोनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में लोग इन्हें शराबी कह कर जोर-जोर से ध्क्का मार कर थाने की तरफ ले जाते हुए दिख रहे हैं.
लोगों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी घूस लेने और लोगों से बुरा बर्ताव करने के लिए पूरे जिला में बदनाम है. जब पुलिसकर्मियों की पिटाई का यह वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर पूरनपुर भेजा गया था, और ये ड्यूटी छोड़ कर दूसरे क्षेत्र में जनता से दुर्व्यवहार करते पाए गए इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया.