Railway News: तिरुपति व हांपा एक्सप्रेस में दूर हुई कंफर्म बर्थ की दिक्कत

Must Read

 बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। तिरुपति एक्सप्रेस और हांपा एक्सप्रेस के प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। इनमें अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल इन दोनों ट्रेनों में बर्थ की मारामारी होने लगी थी। प्रतीक्षा सूची के बाद भी यात्री रिजर्वेशन करा रहे थे। अब उन्हें कंफर्म बर्थ मिल जाएगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए समय- समय में इस तरह की सुविधा दी जाती है। हालांकि यह राहत तभी मिलती है, जब इसकी आवश्यकता महसूस होती है। इसके लिए रेलवे में अलग से अमला है, जो केवल यही देखता है कि किस ट्रेन में अतिरिक्त कोच की जरूरत है।
इसी व्यवस्था के तहत इन दोनों ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। रेलवे के अनुसार 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हापा से 18 मार्च यानी आज से दी जा रही है। यह ट्रेन इसी अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई है।
वहीं, बिलासपुर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 20 मार्च से अतिरक्त कोच की सुविधा मिलेगी। इस तरह 17482/17481 तिरुपति – बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा तिरुपति से शुरू हो गई है जो 30 मार्च तक मिलेगी। वहीं बिलासपुर से यह ट्रेन एक अप्रैल तक इसी कोच के साथ रवाना होगी।
आपको बता दें कि अभी छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बीच सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ जाएगी। यात्री छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाते हैं। उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारत भी हो गया है। 

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

More Articles Like This