NTPC Coal Production Target: महारत्न PSU ने बताया इस साल का बिजनेस प्लान, चार करोड़ टन कोयला उत्पादन का रखा लक्ष्य, सालभर में दिया 100% रिटर्न

Must Read

NTPC Coal Production Target: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4 करोड़ टन कोयला के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जानिए क्या दिया है कंपनी ने अपडेट.

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी निजी खदानों से चार करोड़ टन कोयला उत्पादन लक्ष्य रखा है. कंपनी ने रविवार को दिए गए अपने एक बयान में कहा कि महत्वाकांक्षी लक्ष्य एनटीपीसी को निजी कोयला खदानों से उत्पादन में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में मदद करेगा. कोयला उत्पादन में निरंतर वृद्धि हासिल करने के लिए एनटीपीसी ने कई रणनीतियों और प्रौद्योगिकियों को लागू किया है.
निजी खदानों के जरिए पूरी होगी 15 फीसदी जरूरत, 3.41 करोड़ टन हुई कोयला बिक्री

NTPC के बयान के अनुसार, एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी निजी खदानों से चार करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इसमें कहा गया कि यह वित्त वर्ष 2024-25 में निजी खदानों के माध्यम से कोयले की लगभग 15 प्रतिशत जरूरत पूरी करेगी, जिससे बिजली कंपनी के लिए ईंधन सुरक्षा मजबूत हो. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 के अंत में 3.41 करोड़ टन का कोयला बिक्री की है, और उत्पादन 3.43 करोड़ टन था.एनटीपीसी ने हाल ही में करुणाकर दास और रवि प्रकाश को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया था.
27 फीसदी बढ़ा देश में कोयला का उत्पादन, 93 फीसदी की हुई वृद्धि

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा था कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में कोयले का उत्पादन कैप्टिव (निजी इस्तेमाल वाली) तथा वाणिज्यिक खदानों से सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 14.7 करोड़ टन रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में 11.6 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ था. वित्त वर्ष 2023-24 में वाणिज्यिक कोयला खदानों के उत्पादन में सालाना आधार पर 93 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान खदानों से आपूर्ति 14.3 करोड़ टन रही जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 11 करोड़ टन थी.
एनटीपीसी के शेयर ने एक साल में दिया 100 फीसदी रिटर्न

NTPC का शेयर शुक्रवार को 0.014 फीसदी चढ़कर 354.70 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 51.13 फीसदी और पिछले एक साल में लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 359.95 और 52 वीक लो 166.80 था. एनटीपीसी का मार्केट कैप 3.44 लाख करोड़ रुपए था. वहीं, एनटीपीसी ने 2.11 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया है.

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

More Articles Like This