Murder in Train: सीहोर रेलवे स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस से मिली युवती की खून से सनी लाश, धारदार हथियार से रेता गया गला

Must Read

इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में मंगलवार रात को हुई युवती मुस्कान हाड़ा (27) की सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.


इंदौर | इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में मंगलवार रात को हुई युवती मुस्कान हाड़ा (27) की सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस घटना में वेंडर सागर सोनी का नाम सामने आया है. बताया जाता है कि वेंडर और युवती एक-दूसरे से परिचित थे तथा इसी कारण युवती अपने पति से अलग रह रही थी.

.दूसरे लड़के से दोस्ती हत्या की वजह

मुस्कान अपनी सहेली प्रियंका से मिलने के लिए भोपाल जा रही थी. जो एक शॉपिंग मॉल में सेल्स गर्ल है. प्रियंका ने मुस्कान को नौकरी के लिए भोपाल बुलाया था. भोपाल पुलिस ने बताया कि सागर इंदौर रेलवे स्टेशन पर हॉकर है और उसका मुस्कान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले मुस्कान की तीसरे लड़के से दोस्ती हो गई थी. इस बात से सागर नाराज था.

चाकू से हुआ हमला
नंदा नगर के तीन पुलिया के समीप रहने वाली मुस्कान नर्मदा एक्सप्रेस के डी-3 कोच में सवार होकर सहेली से मिलने भोपाल आ रही थी. इसी दौरान मुस्कान पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों की खून से लथपथ इस युवती पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सीहोर स्टेशन पर पुलिस ने ट्रेन को रोककर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

बातचीत के बाद हुआ विवाद

एसपी एसएस चौहान ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई तब कोच के अंदर दो दर्जन से अधिक यात्री थे. जांच में पता चला कि सागर शुजालपुर से ट्रेन में सवार हुआ था और बातचीत के दौरान विवाद के बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीहोर पुलिस ने भी घटना में सागर सोनी का नाम लिया है.

पति कपिल की कोई भूमिका नहीं निकली
हत्या की सूचना के बाद एरोड्रम पुलिस ने देर रात मुस्कान के पति कपिल को हिरासत में ले लिया था. पेशे से रिक्शा चालक कपिल से पूछताछ में पुलिस को उसकी कोई भूमिका नजर नहीं आई. कपिल ने पुलिस को बताया कि उसका मुस्कान से तलाक का केस चल रहा है और वह उससे काफी समय से अलग ही रहता है. पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली.

 

.

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व....

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान को कभी भुलाया नही जा...

More Articles Like This