MP: इंसानियत शर्मसार.. बेबस पिता बाइक की डिग्गी में डालकर ले गया बच्चे का शव, रुला देगा यह मामला

Must Read

“मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सिस्टम को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एंबुलेंस न मिलने पर बेबस पिता मृत नवजात का शव बाइक की डिग्गी में डालकर ले गया.”

by सार्थक दुनिया, सिंगरौली | अक्टूबर 20, 2022

 मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. एक असहाय पिता को अपने नवजात शिशु के शव को अपनी मोटरसाइकिल के साइड बैग में ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. लाख कोशिशों के बावजूद अस्पताल ने उन्हें एम्बुलेंस देने से इनकार कर दिया था. पीड़ित पिता ने इस चौंका देने वाली प्रशासनिक लापरवाही की शिकायत कलेक्ट्रेट में की है.

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही
अस्पताल के इस अमानवीय व्यवहार के बाद पिता नवजात का शव अपनी बाइक की डिग्गी में डालकर सीधा कलेक्ट्रेट पहुंच गया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसकी पत्नी की डिलीवरी करने के लिए 5,000 रुपये भी मांगे थे. पीड़ित शख्स का बाइक के साइड बैग से बच्चे का शव को निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मामले में प्रशासनिक लापरवाही की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

एंबुलेंस ना मिलने के आभाव में बाइक की डिक्की में “नवजात का शव” रखकर कलेक्ट्रेट कंप्लेन करने पहुंचा पिता !

MP के सिंगरौली जिले की घटना।pic.twitter.com/m1XzgsF4Sc

— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 19, 2022

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
शिकायत मिलने के बाद सिंगरौली के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामला सिंगरौली जिला अस्पताल का है. 17 अक्टूबर को दिनेश भारती अपनी पत्नी मीना के साथ उसकी डिलीवरी के लिए सिंगरौली जिला अस्पताल पहुंचे थे. आरोप है कि यहां तैनात डॉ सरिता शाह प्रसव में महिला की मदद करने के बजाय उसे सरकारी अस्पताल से एक निजी क्लिनिक जाने के लिए कहती है. जब क्लिनिक के कर्मचारियों को पता चला कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई है, तो उन्हें वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां मां ने मृत बच्चे को जन्म दिया.

डीएम ने कहा- होगी कार्रवाई
परिवार अपने बच्चे के शव को अपने गांव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने दिनेश को ऐसी कोई भी सुविधा प्रदान करने से इनकार कर दिया. तब मीना के पति दिनेश बच्चे के शव को बाइक के साइड बैग में रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से शिकायत की, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए.

 

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This