Lok Sabha Chunav 2024: देश में सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

Must Read

By Sarthak Duniya News
New Delhi: Sat, Mar 16, 2024, 16:19 [IST]

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा, 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे।

तो वहीं, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन ही आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। लोकसभा चुनावों के साथ 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे।
इसके साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई। इसके तहत अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसी तरह आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। इन राज्यों के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही घोषित किए जाएंगे। 
चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर मतदान होगा। इसी तरह 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट, जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

नतीजे: 4 जून 2024

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This