Karnataka New CM: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बेंगलुरु में पार्टी ऑफिस पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Must Read

कांग्रेस ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया के नाम की घोषणा की है. बेंगलुरु में 20 मई को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार (18 मई) शाम को बेंगलुरु पहुंच गए. बेंगलुरु में कुछ देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होगी. जिसमें सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर साढ़े आठ बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. 

कर्नाटक कांग्रेस के नेता रमेश बाबू ने बताया कि हम केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में रात 8.30 बजे राज्यपाल से मिल रहे हैं. हमने समय ले लिया है. डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेता 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएंगे. सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर और कांग्रेस के अन्य विधायक सीएलपी की बैठक के लिए बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 
20 मई को होगा शपथ ग्रहण
इससे पहले कांग्रेस ने कई दिनों तक चले मंथन के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की. कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. 
गहन मंथन के बाद की घोषणा
कर्नाटक में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पिछले तीन दिनों से कांग्रेस में गहन मंथन का दौर जारी था. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अलग-अलग मुलाकात की थी. इसके अलावा दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भी बैठक की थी. खरगे ने बुधवार देर रात तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ मंत्रणा की और फिर गुरुवार को सिद्धारमैया को सीएम बनाने की घोषणा की गई

Latest News

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़                          वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This