सार्थक दुनिया न्यूज़, कानपुर | अक्टूबर 01, 2022 10:50 PM IST
कानपुर में नवरात्रि के दौरान माता चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौत हो गई. इस भयानक हादसे में अब तक 24 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 बच्चे भी शिकार हो गए हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से मृतकों का अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को राहत स्वरूप दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
इस भयानक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है, ‘कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.’ ट्वीट में आगे कहा गया है, ‘हादसे में मृतकों के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी.’
प्रशासन ने जारी की मृतकों की सूची
1- मिथलेश 50वर्ष – पति रामसजीवन ।
2- केशकली पति देशराज
3- किरन &/.पिता शिवनारायण
4- – पारुल पिता रामाधर
5- अंजली W/O रामसजीवन
6 – रामजानकी &/.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर