Jammu-Kashmir: पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; ITBP के 6 जवान शहीद

Must Read

बड़ी ख़बर | सार्थक दुनिया, जम्मू- कश्मीर | अगस्त 16, 2022  12:51 PM IST

जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां अमरनाथ यात्रा ड्यूटी में लगे ITBP जवानों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 6 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे.
चंदनवाड़ी पहलगाम से 16 किमी दूर है. हाल ही में अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई है. ऐसे में इस यात्रा में तैनात किए गए सुरक्षाबल के जवान अपनी अपनी टुकड़ियों में लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये जवान भी अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. बस काफी नीचे नदी के किनारे खाई में गिरी है. बताया जा रहा है 6 जवान शहीद हो गए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसके पीछे आईटीबीपी की एक और बस थी. इसमें कमांडो सवार थे. जैसे ही आगे वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, दूसरी बस में बैठे कमांडो उतरकर तुरंत रेस्क्यू अभियान में जुट गए है.
बताया जा रहा है कि जिन जवानों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें इलाज के लिए पहलगाम भेज दिया गया है. वहीं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर भेजा गया है. माना जा रहा है कि आईटीबीपी इस हादसे की जांच का आदेश दे सकती है. इस बात की जांच की जाएगी कि कहीं इस मामले में कोई आतंकी साजिश तो नहीं है. 

 

Latest News

सीएसईबी के सेवानिवृत्त कर्मचारी नत्थू लाल यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष, नियुक्ति के बाद कहा –  कांग्रेस संगठन की मजबूती के...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। सीएसईबी के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े रहे कांग्रेस नेता नत्थू लाल...

More Articles Like This