क्राईम न्यूज़, नई दिल्ली | 24 फरवरी 2023
होली से ठीक पहले नकली गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने लाखों रुपये का नकली गुलाल जब्त कर 9 लोगों को हिरासत में लिया है. आउटर नॉर्थ जिले के स्वरूप नगर इलाके में नकली गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये फैक्ट्री नकली गुलाल बनाकर नामचीन कंपनियों के पैकेट में भरकर माल सप्लाई कर रही थी.
.गुलाल बनाने वाली मुर्गा छाप कंपनी ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि स्वरूप नगर इलाके में एक नकली गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है जो उनकी कंपनी के नकली पैकेट में नकली गुलाल भरकर सप्लाई कर रही है. इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में रेड डाली और वहां से लाखों रुपये का नकली गुलाल बरामद किया. मौके से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये 9 लोग फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और ड्राइवर हैं.
शुरुआती अनुमान में बरामद हुए गुलाल की कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि फैक्ट्री करीब 10 से 15 दिनों से चल रही थी और अभी तक भारी मात्रा में गुलाल सप्लाई भी किया जा चुका है. पुलिस ने मौके से नकली गुलाल की खेप के अलावा भारी संख्या में नामचीन कंपनियों के नकली पैकेट और पैकिंग करने की मशीनें भी बरामद की हैं. फिलहाल फैक्ट्री का मालिक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
एक तरफ जहां दिल्ली में नकली गुलाल फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, वहीं मथुरा की जेल के कैदी ब्रज क्षेत्र की होली के लिए विशेष हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं. मथुरा जिला जेल के 6 कैदियों ने पर्यावरण के अनुकूल हर्बल रंग तैयार किए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल से भी कैदियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है. कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रदेश भर की जेलों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
जेल में अरारोट पाउडर और सब्जियों की मदद से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. इस कड़ी में पालक को पीसकर उसका हरा रंग निकाल कर तैयार किया जाता है. इसी तरह मेथी को पीसकर हल्का हरा रंग, चुकंदर को पीसकर लाल रंग, हल्दी पाउडर से पीला गुलाल तैयार किया जा रहा है. साथ ही इसमें खुशबू बरकरार रखने के लिए इत्र का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में हर साल क्विंटल में गुलाल तैयार किए जाते हैं.