Exit poll: असम-केरल में नहीं बदला सत्ता का रंग, तमिलनाडु में चला स्टालिन का जादू

Must Read

2 मई को पश्चिम बंगाल के साथ ही असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोटों की गिनती होगी. नतीजों से पहले इन प्रदेशों के मूड का हाल आजतक के एग्जिट पोल में पता चल जाएगा.

पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण का मतदान खत्म होने में बस कुछ पल बाकी हैं. इसके बाद 2 मई को पश्चिम बंगाल के साथ ही असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोटों की गिनती होगी. नतीजों से पहले इन प्रदेशों के मूड का हाल आजतक के एग्जिट पोल में पता चल जाएगा. आजतक का एग्जिट पोल आना शुरू हो चुका है, जिसमें संभावित विजेताओं और पराजितों के बारे में एक मोटी तस्वीर जानने को मिल जाएगी.

नतीजों की मोटी तस्वीर या खाका इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब यह जानना होता है कि किस ने किस उम्मीदवार और पार्टी को वोट दिया और किसको खारिज कर दिया, तो इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया की जोड़ी का नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है. मतदान खत्म होने के तुरंत बाद फिर सबको इंडिया टुडे के लिए किए गए एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल का इंतजार रहता है.

एग्जिट पोल: असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल आना शुरु हो चुके हैं. ऐसे में इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार यहां बीजेपी+ को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस+ के खाते में 40 से 50 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान है.
126 सीटों वाली असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने राज्य में 15 साल से सत्तासीन कांग्रेस के शासन को उखाड़ फेंका था. 2016 के चुनाव में बीजेपी को 86 सीटें मिलीं और सर्वानंद सोनोवाल राज्य के मुख्यमंत्री बने.

एग्जिट पोल: केरल विधानसभा चुनाव
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार केरल में LDF के खाते में वोट प्रतिशत 47 प्रतिशत रहा, वहीं UDF के खाते में 38 प्रतिशत और बीजेपी के खाते में 12 प्रतिशत वोट प्रतिशत रहा. वहीं सीटों की अगर बात करें तो केरल की 140 सीटों पर एलडीएफ के खाते में 104 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा यूडीएफ के खाते में 20 से 36 वहीं बीजेपी को शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में भी शून्य से दो सीटों का अनुमान लगाया जा रहा है. 

140 सीटों वाली केरल विधानसभा का कार्यकाल एक जून को खत्म हो रहा है. राज्य में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 91 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिनाराई विजयन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने. कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट दूसरे नंबर पर रहा था.

एग्जिट पोल: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार तमिलनाडु में AIDMK+ के खाते में 38 से 54 सीटें आने का अनुमान है. वहीं डीएमके+ के खाते में 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुसार एएमएमके+ के खाते में 1 से 2 और एमएनएम+ के खाते में शून्य से 2 सीटें जाने का अनुमान है. 

तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है. 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लि‍ए 2016 में हुए चुनाव में जयललिता की अगुवाई में एआईएडीएमके ने जीत हासिल की थी. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके मैदान में है.

सबसे निश्चित और सटीक अनुमान
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया का पिछला रिकॉर्ड अपने आप में ही सब कुछ कहता है. इसकी बानगी देखिए. 2013 से 2020 के बीच भारत में आज तक हुए सभी चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के चुनाव उपरांत सर्वेक्षणों ने 91 प्रतिशत मामलों में नतीजों को लेकर सबसे निश्चित और सटीक अनुमान लगाए.

2013 के बाद से एक्सिस माय इंडिया ने 47 से अधिक पोस्ट-पोल सर्वेक्षण किए हैं, जिनमें से 43 सटीक साबित हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भी एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 339-365 सीटों और यूपीए को 77-108 सीटों की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी.

 

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This