पिछले दिनों जांजगीर के पिहरीद गांव में खुले बोरवेल में गिरा था राहुल।
बिलासपुर | बिलासपुर रेंज के जिलों में अब बोर को खुला रख छोड़ने वालों को महंगा पड़ने वाला है। ऐसे बोर खनन करने वालों व इनके मालिकों के खिलाफ पुलिस अब एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। देश के चर्चित ऑपरेशन राहुल की सफलता के बाद आईजी डांगी ने खुले बोर की जानकारी देने की अपील जारी की है। राहुल साहू वाली इस घटना के बाद ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए आईजी रतन लाल डांगी ने जनहित में अपना नम्बर जारी किया है ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
गत शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था। जिसे एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, भारतीय सेना, जिला प्रशासन तथा पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर 105 घण्टों के उपरांत बाहर निकालने में सफलता हासिल की थी। ऑपरेशन का सुपरविजन करने बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने भी 4 -5 बार उक्त गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। आईजी श्री डांगी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो अस्पताल भी गए थे।
फिर से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए आईजी श्री डांगी ने आज बिलासपुर रेंज के लोगो के लिए अपील जारी की है। अपील जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि, “बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन है की आपके आसपास यदि कोई बोरवेल, जिसे खुला छोड़ दिया गया हो और जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है। तत्काल उसकी फ़ोटो एवं लोकेशन मेरे मोबाइल नम्बर 9479193000 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।” आपका सहयोग ऐसे किसी भी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है। यह भी मानव एवं देश सेवा का एक तरीक़ा है।
आईजी श्री डांगी ने इस सम्बंध में बताया कि सूचना मिलने पर ऐसी गम्भीर लापरवाही करने एवं खुले बोर छोड़ने पर बोर खोदने वाले व्यक्ति और मालिक दोनों के ख़िलाफ़ एफ़आइआर भी दर्ज की जाएगी, ताकि राहुल साहू जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
फोटो भेजें, होगी कार्रवाई
आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि जिस जगह बोरवेल खनन किया गया है, वहां से पानी निकला हो अथवा नहीं, लेकिन उसे खुला बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए। जिस किसी भी व्यक्ति के जमीन पर खुला बोरवेल मिलने की शिकायत मिली तो उसकी खैर नहीं। संबंधित पुलिस थाने में सीधा अपराध दर्ज किया जाएगा। क्योंकि अब खुद की लापरवाही से किसी की जान को खतरे में डालना सही नहीं है।