कलेक्टर एवं एसपी खदान क्षेत्र में पहुंचे तो एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की खुली पोल, कोयला चोरी की दे रखी थी पूरी छूट

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल के गेवरा खदान क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवेश कर खुले आम कोयला चोरी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आज शुक्रवार को कलेक्टर रानू साहू एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गेवरा व दीपका खदान क्षेत्र में पहुंचकर मौके का विस्तृत रूप से जायजा लिया।

कलेक्टर व एसपी ने खदान क्षेत्र से लगे नरईबोध, भठोरा, रलिया, अमगांव आदि गांवों में जाकर प्रवेश व निकासी व्यवस्था का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अफसरों को कोयला चोरी रोकने के उपाय नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई।

कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक में एसईसीएल खदान प्रबंधकों को कोयला चोरी रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। प्रबंधन से यह साफतौर पर कहा गया था कि कोयला चोरी वाले स्थानों को चिन्हांकित कर खदान के किनारे ट्रेचिंग और फेंसिंग का कार्य किया जाए। साथ ही मौके पर ही सीआईएसएफ की पोस्ट भी स्थापित कर पोस्ट में एक इंस्पेक्टर रैंक की पदस्थापना की जाए। कलेक्टर ने बताया कि एसईसीएल गेवरा प्रबंधन ने अब तक इस तरह के कोई भी उपाय नहीं किए हैं। ये प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। कलेक्टर ने एसईसीएल के अफसरों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व आईएएस अधिकारी एवं भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी ने इस मामले के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में एसईसीएल की गेवरा माइंस से बड़ी संख्या में लोगों को कोयले की खुलेआम चोरी करते देखा गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। इधर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दीपका पुलिस थाना प्रभारी अविनाश सिंह एवं हरदीबाजारी चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

एसईसीएल की कोयला खदानों से कोयला और डीजल चोरी का खेल वर्षों से चल रहा है। दरअसल कोरबा जिले के खदान क्षेत्रों में यह पूरा खेल संगठित तरीके से चलता है। इसमें एसईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ और पुलिस की मिलीभगत भी रहती है। कोयला और डीजल चोरी के छुटपुट मामले ही पकड़े जाते हैं। पूर्व में कई बार चोरी की घटनाओं को लेकर आपसी गुटों में गोलीबारी जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं।

 

Latest News

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, कल सुबह से GRAP-2 लागू, किस-किस पर रहेगा बैन?

 नई दिल्‍ली। सर्दियों की दस्‍तक के साथ ही दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण परेशान करने लगा है। सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर...

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, कल सुबह से GRAP-2 लागू, किस-किस...

 नई दिल्‍ली। सर्दियों की दस्‍तक के साथ ही दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण परेशान करने लगा है। सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर में हवा बहुत खराब स्थिति...

More Articles Like This