खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत: यशोदा वर्मा ने BJP उम्मीदवार कोमल जंघेल को 20 हजार वोटों से दी शिकस्त; जमानत नहीं बचा सके JCCJ प्रत्याशी

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़ | रायपुर/खैरागढ़  Saturday, 16 अप्रैल 2022  4:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व में किए गए एग्जिट पोल पर पूरी तरह से मुहर लग गई है। चुनाव प्रचार के दौरान जिला बनाने का कांग्रेसी दांव चल गया है। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार से कुछ ज्यादा वोटों से पराजित किया है। जबकि JCCJ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके हैं। उनसे ज्यादा वोट निर्दलीय उम्मीदवार चरण साहू को मिले हैं। इस जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने कहा कि यह खैरागढ़ की जनता की जीत है। भूपेश सरकार के कामकाज पर जनता ने मुहर लगाई है।
इस बीच मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने सेमीफाइनल जीत लिया है और 2023 में होने वाले फाइनल चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल और कांग्रेस के सभी विधायकों की मेहनत के साथ-साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।‌‌ नये जिले के निर्माण की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना हर वादा पूरा करती रही है। इसी तारतम्य में घोषणा के अनुसार 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को नया जिला बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

जीत के बाद अपने पति के साथ कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा

कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं। यह सिलसिला आखिरी राउंड तक कायम रहा। हालांकि बीच में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को कुछ कम करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा हो गया कि जीत उनके हाथों से 10वें राउंड के बाद ही खिसक गई। इस बात का अहसास होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल से लौटना शुरू कर दिया था।

कांग्रेस खेमे में शुरू हुआ जीत का जश्न

 खैरागढ़ में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगाए सड़क पर निकले

दूसरी ओर, कांग्रेसी खेमे में ढोल की ताल पर नाच के साथ विजय का जश्नी माहौल अंगड़ाई ले रहा था। इसका नज़ारा खैरागढ़ से लेकर रायपुर तक दिखाई देना शुरू हो गया है। 15वें राउंड की मतगणना पूरी होने तक राजनांदगांव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत भी पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले राम दरबार मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना और आरती की। वहीं दूसरी ओर बहुसंख्य कार्यकर्ता ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के नारों के साथ मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाए सड़क पर निकल पड़े।

BJP बोली- हार स्वीकार, जिला बनाने की घोषणा का असर
राजनांदगांव के बीज निगम परिसर में हो रही मतगणना के दौरान पूरे समय BJP प्रत्याशी कोमल जंघेल अंदर ही बैठे रहे। 18 राउंड पूरा होने के बाद कोमल बाहर निकले भी तो अपनी हार को सहजता के साथ स्वीकार करने के साथ। और कहा कि- जनता का जो निर्णय है, वह स्वीकार है। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब, साड़ी और रुपयों के बल पर यह चुनाव लड़ा, लेकिन हमारे कार्यकर्ता पूरे दम के साथ डटे रहे। कांग्रेस ने जिला बनाने के साथ जो घोषणाएं की, यह उसका ही असर है। अब हम लोग उसके पूरा होने का इंतजार करेंगे।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This