असम में जहरीला मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत, 20 से अधिक अस्पताल में हैं भर्ती

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, दिसपुर (असम)

दिसपुर | असम के चार जिलों में जहरीला मशरूम खाने की वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो गई है। असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रशांत दिहिंगिया ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जहरीला मशरूम खाने की वजह से मौत का यह सिलसिला 6 अप्रैल से शुरू हुआ और मंगलवार तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई।

सबसे पहले चराईदेव से सामने आए थे केस
दिहिंगिया ने बताया कि असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएमसीएच) में जहरीला मशरूम खाकर बीमार पड़े सभी लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में असम मेडिकल कॉलेज में ऊपरी असम के हिस्से के चराईदेव जिले के लालतीपाथर गांव में सबसे पहले लोग जहरीला मशरूम खाकर बीमार पड़े थे।

35 मरीजों की बिगड़ी तबियत
इसके बाद डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों से भी ऐसे मामले सामने आने लगे। इन चार जिलों से करीब 35 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 13 मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार को 4 मरीजों ने दम तोड़ा था। वहीं मंगलवार को 9 मरीज मौत के मुंह में चले गए। सभी पीड़ितों ने अपने घरों में जहरीले मशरूम को खाने का समझ लिया था, जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई और सभी की मौत हो गई।

मरने वालों में एक बच्चा भी
आपको बता दें कि मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है और सभी लोग चाय बागान समुदाय के थे। मरने वालों में सात लोग चराईदेव जिले के, पांच डिब्रूगढ़ के और एक की मौत शिवसागर जिले से हुई है। दिहिंगिया के मुताबिक, जहरीला मशरूम खाने की वजह से हर साल लोगों के बीमार पड़ने के मामले सामने आते रहते हैं। लोग खाने वाले मशरूम और जहरीला मशरूम में फर्क नहीं कर पाते, जिस वजह से जहरीला मशरूम खाने की वजह से वो बीमार हो जाते हैं और बाद में मर भी जाते हैं।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This