ब्रेकिंग न्यूज : 2 मालगाडिय़ों में सीधी टक्कर, 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतरे, कई ट्रेनों पर असर, मुंबई-हावड़ा रूट ठप

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 29 मार्च 2022

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 मालगाडिय़ों में टक्कर हो जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस घटना से मुंबई-हावड़ा मार्ग पिछले कई घंटों से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि पीछे से आई मालगाड़ी ने सामने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी है, जिसके कारण 18 से ज्यादा डिब्बे पटरियों से नीचे उतर गए हैं। यह हादसा जामगांव के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जामगांव के पास पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसमें कोयला लोड था। वहीं, झारसुगड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी। इसी दौरान शाम को करीब 4 बजकर 15 मिनट के आसपास ये हादसा हो गया। झारसुगड़ा की तरफ से आई ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से इतनी जोर से टक्कर मारी की दोनों ही गाडिय़ों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
इस हादसे में राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है, जिसके बाद मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। फिलहाल डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है।
हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को पास के ही स्टेशनों में रोक दिया गया है। झारसुगड़ा से बिलासपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन (झारसगुड़ा -बिलासपुर ट्रेन) को कैंसिल कर दिया गया है। गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को भुवदेवपुर स्टेशन में ही रोका गया है। हादसा किस वजह से हुआ है यह अभी पता नहीं चल सका है।
मुंबई-हावड़ा रूट बंद
वहीं इस एक्सीडेंट का बाद मुंबई-हावड़ा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। राहत की बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन भारी संख्या में माल का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ ही देर में रेलवे प्रशासन द्वारा अलग अलग स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनों और कैंसिल गाड़ियों की डिटेल जारी किया जाएगा।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This