सार्थक दुनिया, रायगढ़ | 22 मार्च 2022
— ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में 30 और 31 मार्च को होगा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टेकफेस्ट
— प्रदेश के साथ देश के कई संस्थानों के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा
— सांस्कृतिक उत्सव जुनून 1 और 2 अप्रैल को
— प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक दर्शन रावल और डीजे पेरिशा देंगे प्रस्तुति
— प्रदेश के साथ देश के कई संस्थानों के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा
— सांस्कृतिक उत्सव जुनून 1 और 2 अप्रैल को
— प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक दर्शन रावल और डीजे पेरिशा देंगे प्रस्तुति
रायगढ़, (सार्थक दुनिया) | इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टेकफेस्ट टेक्नोरॉलिक्स इस साल 30 और 31 मार्च कोे आयोजित किया जाएगा। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ द्वारा आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रदेश के साथ देश के विभिन्न राज्यों से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स हिस्सा लेकर अपने विचार, मॉडल, रिसर्च पेपर्स, डाक्यूमेंट्री आदि साझा करते हैं। इसके साथ ही ओपीजेयू यूनिवर्सिटी का सांस्कृतिक उत्सव जुनून 1 और 2 अप्रैल को होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल और डीजे पेरिशा अपनी प्रस्तुति देंगे।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने और हर क्षेत्र की प्रतिभाओं के साथ अपने विचार और ज्ञान साझा करने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ द्वारा टेक्नोरॉलिक्स का आयोजन किया जाता है। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टेकफेस्ट कहे जाने वाले इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के साथ ही देश के कई बड़े संस्थानों से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और फेकल्टी रायगढ़ पहुंचते हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां विद्यार्थी, शिक्षाविद् और औद्योगिक जगत के दिग्गज एक ही छत के नीचे जुटते हैं। इस वर्ष 30 एवं 31 मार्च को ओपीजेयू में टेक्नोरॉलिक्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थाान, भिलाई के प्रोफेसर रजत मूना रहेंगे। इस दौरान स्टार्ट अप बिजनेस प्लान, लॅन गेमिंग, रोबोवेशन, ई—रौलिक्स, टेक—क्विज, टेक—लैब, टेक—डॉक, युवा सभा आदि का आयोजन होगा। साथ ही एथनिक फैशन शो, डीजे—हंट, ट्रेजर हंट, एक्जीबिशन एंड एक्सपो, रोडिज, मास्टर शेफ जैसी स्पर्धाओं का आयोजन भी होगा।
टेक्नोरॉलिक्स के तुरंत बाद ओपीजेयू के सांस्कृतिक उत्सव जुनून का आयोजन होगा। वर्ष 2018 में पहली बार संस्थान के कुलपति डॉ. आरडी पाटीदार के मार्गदर्शन में स्टूडेंट्स ने वार्षिक उत्सव जुनून का आयोजन किया था और इसे खासा पसंद किया गया। कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष जुनून का आयोजन संभव नहीं हो सका। इस वर्ष जुनून में 1 अप्रैल को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक दर्शन रावल अपनी प्रस्तुति देंगे। 2 अप्रैल को डीजे पेरिशा का कार्यक्रम होगा। डांस—मस्ती के साथ ये कार्यक्रम युवाओं को नई एनर्जी प्रदान करेंगे। ओपीजेयू के रजिस्ट्रार अनुराग विजयवर्गीय की अगुवाई में जुनून का पोस्टर रिलीज किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स का जोश और खुशी देखते ही बन रही थी।
ओपीजेयू के कुलपति डॉ. आरडी पाटीदार ने आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टेक्नोरॉलिक्स जैसे टेकफेस्ट से युवाओं को एक—दूसरे से अपने अनुभव, विचार और ज्ञान साझा करने का बेहतर अवसर मिलता है। पिछले वर्षों में शानदार आयोजन से टेक्नोरॉलिक्स की साख बनी है। इससे किताबों की परिधि से बाहर निकलकर नए प्रयोगों के माध्यम से ज्ञान को आत्मसात करने का अवसर भी विद्यार्थियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान ही ओपीजेयू के मेधावी विद्यार्थियों को लगभग 1.34 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। विभिन्न स्पर्धाओं के प्रतिभागियों और विजेताओं को भी 2 लाख रूपये तक के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।