सार्थक दुनिया न्यूज़, बालकोनगर
बालकोनगर | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालको नगर स्थित वार्ड क्रमांक 35 के अनुभव भवन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती इंदिरा शर्मा, आईसीटीसी काउंसलर सुश्री रश्मि लक्ष्मन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ. निरूपमा तिवारी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इंस्पेक्टर श्रीमती मनोरमा हार्दिक का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लॉक संरक्षक दीपक शर्मा के उद्बोधन से हुआ। श्री शर्मा ने अतिथि महिलाओं का स्वागत करते हुए उनके द्वारा अलग-अलग कार्यक्षेत्र में अब तक दिए गए योगदान के बारे में अवगत कराते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संजीव थवाईत, सदस्य- मीडिया ऑफिसर विजय कुमार एवं कामता प्रसाद भारिया एक्टिव सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में मैत्री संघ के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।