सार्थक दुनिया, रायगढ़ | 05 फरवरी 2022
लैलूंगा (रायगढ़) | नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक -13 के युवा पार्षद आदित्य बाजपेई ने जिला कलेक्टर भीम सिंह से मांग की है कि जिस तरह से आपने नगर निगम के सभी वार्डों के समुचित विकास के लिए सीएसआर मद से एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है, ठीक उसी तरह से जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी विकास खंड के मुख्य नगर पंचायत लैलूंगा में भी सभी वार्डों के विकास के लिए भी सीएसआर मद से एक-एक लाख रुपए की घोषणा करें ताकि नगर पंचायत लैलूंगा में भी विकास के कुछ कार्य सफलतम ढंग से कार्यान्वित हो सके।
पार्षद श्री बाजपेई ने कहा है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएसआर मद से बना ओपीडी कक्ष समूचे विकास खंड की जनता के लिए सही मायने में काफी उपयोगी साबित हो रहा है। ऐसे में हमें उम्मीद है की आप हमारे नगर पंचायत लैलूंगा के विकास के दृष्टिकोण से सभी वार्डो के लिए एक -एक लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा अवश्य करेंगे।