रायगढ़: भूपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल के 13 छात्र निकले कोरोना पाज़िटिव, सकते में जिला प्रशासन.. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील

Must Read

By सार्थक दुनिया डिजिटल डेस्क, रायगढ़
लक्की गहलोत | Friday, Dec 25, 2021, 3:10 PM IST

भूपदेवपुर (रायगढ़) | जिले के भूपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन सकते में आ गया है. यद्यपि स्कूल के हॉस्टल में ही सभी प्रभावित बच्चों को क्वारंटाइन करते हुए वहां जिले के स्वास्थ्य अमले को मुस्तैद कर दिया गया है. यह टीम मामले पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नवोदय के तीन छात्र खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां जब उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्वास्थ अमल सक्रिय हो गया और नवोदय होस्टल में रह रहे बच्चों की जांच की गई जिसमें 13 अन्य बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक छात्रा कोरबा से लौटकर हॉस्टल आई थी. इसके अलावा भी रविवार के दिन छात्रों के परिजन अक्सर उनसे मिलने जाया करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बीमारी किसी अभिभावक के जरिये ही यहां तक आ पहुंची है. हालांकि अभी तक यह साफ़ तौर पर पता नहीं चल सका है कि आखिर बच्चे संक्रमित हुए तो कैसे..?

बहरहाल, जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वैसे भी, प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायगढ़ जिले में ही है. इसके अलावा दो डिजिट में यहां मरीजों की संख्या लगातार निकल रही है. आये दिन 11, 13 मरीज निकलते जा रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पाज़िटिव निकलने के मामले में रायगढ़ फिलहाल अभी सबसे आगे है. जिला स्वास्थ विभाग ने जिले के सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है.
 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This