ब्रेकिंग: श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने किया हमला, इंस्पेक्टर को लगीं गोलियां

Must Read

सार्थक दुनिया, जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर अरशद को कई गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
शुरुआती जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. हमला करने फौरन बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

मालूम हो कि पिछले लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं. कभी स्थानीय नेताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर देते हैं तो कभी सेना और पुलिस के जवानों पर अटैक करते हैं. जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को सामना कर मौत के घाट उतारने में लगे हुए हैं.

वहीं, पिछले महीने के आखिरी में देश की खुफिया एजेंसियों ने 15 दिनों के भीतर आतंकी हमले के 10 से ज़्यादा अलर्ट जारी किए थे. सभी अलर्ट में पीओके (PoK) के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी. 
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान आतंकियों को ढेर करने के लिए लगातार एनकाउंटर भी कर रहे हैं. पिछले महीने के आखिरी में सेना को सोपोर में बड़ी सफलता मिली थी. जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था.

एनकाउंटर शुरू होने के बाद जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया गया था. आतंकियों के छिपे होने के बीच बडगाम से बारामुला के बीच की रेलवे सेवा को भी रोक दिया गया था. बाद में एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए थे.

 

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This