कोरोना संक्रमित गर्भवती की गोद में गूंजी किलकारी, माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ, एनकेएच जीवन आशा कोविड अस्पताल जमनीपाली में हुआ सफल ऑपरेशन

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़़) | कोरोना का नाम सुनते ही लोग खौफ़जदा हो जाते हैं, मगर जमनीपाली स्थित एनकेएच जीवन आशा हॉस्पिटल में ख़ौफ़ को मात देते हुए कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. सिलेश्वरी कवंर ने कोरोना पीड़ित गर्भवती का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया।


जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। NKH के ग्रूप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सकों की टीम ने कोरोना काल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन कर सफल प्रसव कराया। निश्चित रूप से इस टीम के जज्बे की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।

आपको बता दें कि कोरबा निवासी एक गर्भवती महिला का जमनीपाली स्थित NKH जीवन आशा अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रसव का समय करीब आते ही उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ निकली। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने प्रसव कराने के लिए बैठक आहूत कर यह तय किया कि महिला का ऑपरेशन जीवन आशा कोविड अस्पताल में ही किया जायेगा। जबकि एनकेएच जीवन आशा इस समय कोविड अस्पताल में तब्दील हो चुका है।

नियत समय पर कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का करीब एक घंटे तक चला आपरेशन पूरी तरह सफल रहा और उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। वर्तमान स्थिति में संक्रमित प्रसूता महिला को अलग से विशेष तौर पर तैयार किए गए लेबर रूम में रखा गया है। चिकित्सालय में लेबर रूम सहित 3 बिस्तर का एक पृथक वार्ड भी बनाया गया है। सर्जन डॉ. सिलेश्वरी कवंर के साथ एनस्थिसिया विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा स्टाफ नर्स सरस्वती, प्रतिभा, निकेत और सीमा टेक्नीशियन की देखरेख में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

कोविड अस्पताल के डॉ. सगीर खान व डॉ. शाजिया खान ने बताया कि डॉक्टर का काम लोगों का इलाज करना है, बीमारी कोई भी हो। वैसे खतरा तो हर बीमारी में होता है किंतु सावधानी रख कर किया गया उपचार हमेशा सफल होता है। हमें इस बात की खुशी है कि प्रसूता ने कोरोना संक्रमित होना जानकर भी अपना हौसला बनाकर रखा। वह तनिक भी घबराई नहीं। चिकित्सालय में उपस्थित उसके परिजनों ने भी उसके सहित मेडिकल टीम को भी पूरा सहयोग किया।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This