कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण 10 अप्रैल 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत को आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया गया है।
तदनुसार आम पक्षकार जिनका लोक अदालत में प्रकरण रखे गये हैं तथा नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होने की नोटिस भेजी गई है। वे दिनांक 10 अप्रैल को संबंधित न्यायालय में उपस्थित न होवें।