कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आज ईसाई समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में प्रार्थना की। शहर के विभिन्न कब्रिस्तानों में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। सबसे पहले वहां लोगों ने अपने-अपने सगे-संबंधियों की कब्र की सफाई की। इसके बाद उस पर विभिन्न प्रकार के फूल व माला चढ़ाए गए। मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
आज सुबह मेनॉनेट चर्च कोरबा के मिशन रोड में स्थापित कब्रिस्तान में भी अगरबत्ती एवं मोमबत्ती जलाया गया लाइफ इन क्राइस्टचर्च के सदस्य विजय मेश्राम ने बताया की आज के दिन परिवार के सभी मृत सदस्यों को याद किया जाता है। माना जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन ईशा मसीह ने पापों के क्षमा के लिए अपना प्राण दिया था और तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे थे जिसकी खुशी पर ईसाई समुदाय ईस्टर पर्व मनाता है।