कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज)। जिला पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। दोनों ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा, “हमारे संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करना हमारा कर्तव्य है। यह संविधान न केवल दुनिया का सबसे बड़ा है, बल्कि हमारे देश की प्रगति का आधार भी है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान दे।”
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नाग ने पंचायत और संविधान के संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “संविधान के तहत ही पंचायत विभाग का गठन हुआ है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसी कई योजनाएं संविधान की देन है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू होने के बाद ही हमें असली आजादी मिली। हमें इसका सम्मान करना चाहिए और नैतिक कर्तव्यों का पालन करें।हमारा कर्तव्य है कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करें।”
सीईओ ने आगामी पंचायत चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के सीधे-सादे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें जागरूक करें और उनका जीवन स्तर सुधारें।”
इस समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।