कोयला खदान हादसा: ओव्हरबर्डन धंसने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

Must Read

कोरबा । एसईसीएल की गेवरा खदान में नाली निर्माण के दौरान ओव्हरबर्डन की मिट्टी धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा शुक्रवार को 4 नंबर गेट के पास घटित हुआ। जानकारी के अनुसार मेसर्स त्रिवेणी कंपनी द्वारा कराए जा रहे सिविल कार्य के तहत एक पेटी ठेकेदार के अधीन तीन मजदूर काम रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी-पत्थर गिरने से विशाल और करण नाम के दो श्रमिक मलबे में दब गए, जिसमें विशाल की मौत हो गई। जबकि करण और एक अन्य मजदूर के घायल होने की खबर है।
गेवरा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल की गेवरा खदान के चार नंबर गेट के पास मेसर्स त्रिवेणी कंपनी द्वारा नाली निर्माण का काम कराया जा रहा था। इसके लिए कंपनी ने पेटी ठेकेदार को यह सिविल कार्य सौंप दिया था। शुक्रवार को शाम करीब चार बजे अचानक पास स्थित ओबी से मिट्टी तेजी से नीचे की ओर खिसकने लगी। इस घटना को देख वहां कार्यरत तीनों मजदूर भागने लगे, पर विशाल (उम्र 26 वर्ष) व उसका सहयोगी मलबे में ही दब गये जबकि एक अन्य मजदूर किसी तरह दौड़कर वहां से भाग निकला, पर पत्थर की चपेट में आने से उसे भी गंभीर चोटें पहुची है। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इन घायलों को एंबुलेंस से गेवरा के विभागीय नेहरू शताब्दी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बुरी तरह घायल विशाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल एक अन्य मजदूर को गहन उपचार के लिए अन्यत्र
रेफर किए जाने की जानकारी मिली है।

इधर, पुलिस ने सभी वैधानिक कार्रवाई के बाद शव मर्चुरी में रखवा दिया है। एसईसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Latest News

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया बदलाव

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के...

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया...

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के तहत स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श...

More Articles Like This