ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.
By Shinki Singh | October 23, 2024 4:38 PM
रेलवे भी चक्रवाती तूफान डाना से निपटने की तैयारियों में जुट गया है. पूर्व रेलवे के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे भी तैयारी में जुट गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर अपनी दूरगामी 151 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. 24 और 25 अक्तूबर को रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द की गयी हैं. सबसे ज्यादा 24 अक्तूबर को ट्रेनों को रद्द किया गया है.
डाना का असर दिखेगा खड़गपुर और रांची मंडल के कई स्टेशनों पर
माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान डाना के मार्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और रांची मंडल के कई स्टेशन पड़ने वाले हैं. हावड़ा, खड़गपुर, सांतरागाछी, शालीमार स्टेशन से रवाना होनेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द की गयी हैं. इसके साथ ही ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. 12443 हल्दिया-आनंदविहार, 22329 हल्दिया-आसनसोल, 20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर, 08073 रूपसा-बंगरीपोसी
25 अक्तूबर को रद्द ट्रेनें : 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड, 08063 खड़गपुर-भद्रक, 22895 हावड़ा-पुरी, 08017 खड़गपुर-बालेश्वर, 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा, 12278 पुरी-हावड़ा, 18044 भद्रक-हावड़ा, 12857 हावड़ा-दीघा, 08135 मेचेदा-दीघा, 22897 हावड़ा-दीघा, 08136 दीघा- पांसकुरा, 08138 दीघा-पांसकुरा, 12858 दीघा-हावड़ा, 08140 दीघा-मेचेदा, 22873 दीघा-विशाखापत्तनम, 22898 दीघा- हावड़ा, 22330 आसनसोल-हल्दिया, 22329 हल्दिया-आसनसोल, 08074 भंजपुर-रूपसा, 08075 रूपसा-भंजपुर, 08076 भंजपुर-रूपसा, 08077 रूपसा-बारीपदा