Mamata Banerjee: ‘मैं इस्तीफा देने को तैयार’, डॉक्टरों से बातचीत के लिए 2 घंटे इंतजार करने के बाद बोलीं ममता बनर्जी

Must Read

कोलकाता। मुख्यमंत्री दो घंटे तक डॉक्टर्स से मिलने का इंतजार करती रहीं लेकिन कोई भी बैठक नहीं हो सकी. इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे कुर्सी का मोह नहीं है. मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगी.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के बाद जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं. मुझे मुख्यमंत्री पद की चिंता नहीं है. मुझे न्याय चाहिए, मुझे केवल न्याय की चिंता है. ममता ने कहा कि मुझे कुर्सी का मोह नहीं है.

डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे करती रहीं इंतजार
हत्या के बाद से डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया था. इसके बाद से आंदोलनकारी डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा. सीएम ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी डॉक्टरों के समूह को मिलने बुलाया था लेकिन ममता बनर्जी दो घंटे इंतजार करती रहीं लेकिन डॉक्टर्स लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े रहे.

Latest News

बिलासा महोत्सव में लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास, सुरेश सिंह बैस को मिला “बिलासा साहित्य सम्मान”

बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। बिलासा महोत्सव का 35वां रंगारंग समापन रविवार को लोक साहित्य, लोकगीत, लोकसंगीत और लोक संस्कृति...

More Articles Like This