स्वामी आत्मानंद स्कूल बांकीमोंगरा में संपन्न हुई पालक-शिक्षक मेगा बैठक, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर की गई सकारात्मक चर्चा 

Must Read


by  प्रकाश साहू, बांकीमोंगरा (कोरबा)
जिले के कटघोरा विकासखण्ड अन्तर्गत बांकीमोंगरा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी माध्यम स्कूल में गुरुवार को पालक – शिक्षक बैठक का मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शैल राठौर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बाकीमोंगरा, अश्विनी मिश्रा सदस्य नगर पालिका परिषद बाकीमोंगरा, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एम.आर. डहरिया सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा, विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव, संकुल प्राचार्य, एसएमसी एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष एवं सदस्य, संकुल के समस्त प्रधान पाठक प्राथमिक/ माध्यमिक शाला एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बैठक का शुभारंभ संकुल प्राचार्य एस डिंडोरे के द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा व आपसी परिचय के साथ शुरू हुआ। शासन के निर्देशानुसार मुख्य रुप से कुल 12 बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा व संवाद किया गया।
संकुल प्राचार्य एस डिंडोरे, एम.आर. डहरिया सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा, रामनारायण चौहान संकुल समन्वयक, जी.एस. श्रीवास, श्रीमती नील कुमारी राज, श्रीमती अनिता खलखो, एस.एस. पैकरा, एन.आर. नागदेव, प्रधान पाठक डी.आर. चौहान, पटेल सर, उषा भारद्वाज आदि ने मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बोझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु और कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत  कराया गया।
बैठक में शामिल पालकगण भी इस मेगा बैठक में खासे उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम का संचालन जी.एस. श्रीवास ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यालय परिसर में शिक्षक व पालकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

Latest News

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़                          वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This