बुनियादी मांगों सहित श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एटक यूनियन आंदोलन की राह पर

Must Read

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। एटक कार्यालय में संपन्न कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक में प्रबंधन द्वारा श्रमिक विरोधी नीतियों में बेइंतहां तेजी के खिलाफ मुखर होते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया है। बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष कॉमरेड धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि बालको में पीएमई को आधार बनाकर प्रत्येक पीएमई कराने वाले ठेका कर्मचारियों से चिकित्सालय द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से लगभग ₹2000/- लिया जाता है। बालको प्रबंधन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य कार्ड (हेल्थ इंश्योरेंस) भी पूरे परिवार का नहीं है। इसमें माता-पिता को सम्मिलित नहीं किया गया है और किसी भी बीमारी के उपचार हेतु लगभग एक हजार से ₹5000/- ऊपर से देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि बालको में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बालको चिकित्सालय में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

कामरेड मनीष नाग ने बताया कि बालको प्रबंधन अनावश्यक रूप से श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए किसी का भी कार्ड बिना चेतावनी पत्र दिए हुए ही कभी भी बंद कर देता है। प्रबंधन का उद्देश्य मात्र पैसे की कटौती है, क्योंकि इससे उसका उपस्थिति बोनस कट जाता है। कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि बालको का उच्च प्रबंधन श्रमिकों से भेदभाव कर रहा है। बालको में उत्पादन, उत्पादकता एवं विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने के बावजूद भी श्रमिकों को दिए जाने वाले भत्ते एक-समान नहीं होते। कामरेड प्रभाग कांत पांडे ने बताया कि बालको प्रबंधन लगातार श्रमिक विरोधी कार्यों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कामरेड अनूप सिंह ने कहा कि बालको प्रबंधन श्रमिकों का अनावश्यक स्थानांतरण कर श्रमिकों में भय व्याप्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उचित या न्यायसंगत नहीं है। कामरेड संतोषी बरेठ ने कहा कि जब तक हम एक साथ एकत्रित होकर श्रमिक विरोधी गतिविधियों का विरोध नहीं करेंगे, प्रबंधन लगातार परेशान करते रहेगा।

बैठक में यूनियन के महासचिव कामरेड सुनील सिंह ने बताया कि हमने प्रबंधन को आपकी जायज मांगों को लेकर पत्र प्रेषित किया है परंतु प्रबंधन इस पर अभी तक चर्चा करने के लिए सहमत नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर प्रबंधन के विरोध में 31 जुलाई 2024 को एक आम सभा आयोजित किया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष कॉमरेड एस. के. सिंह ने कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी सदस्यों के समक्ष आंदोलन की रूपरेखा रखते हुए उनका अनुमोदन प्राप्त किया। इस अनुमोदन के अनुसार दिनांक 29 – 30 जुलाई 2024 को संयंत्र गेट के समक्ष पांपलेट/पत्रक वितरित किया जाएगा। 31 जुलाई को आम सभा कर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा।

Latest News

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़                          वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This