फ्लिपकार्ट-अमेजन ही नहीं आश्रमों से विदेशों तक ऐसे बेची जाती है वृंदावन की ब्रज रज, डाक घर के कर्मचारी ने बताई सच्‍चाई..

Must Read

मथुरा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर बिक रही वृंदावन की ब्रज रज विदेशों में भी बेची जाती है. वृंदावन में डाक घर कर्मचारी ने बताया कि वृंदावन के कुछ आश्रमों से लोग ब्रज रज के पैकेट बनाकर विदेशों में स्‍पीड पोस्‍ट या पार्सल से भेजे हैं और उसके एवज में मोटा पैसा वसूलते हैं.
फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर वृंदावन की मिट्टी बेचे जाने से सनातनियों में काफी उबाल है. अमेजॉन पर यह ब्रज रज 1200 रुपये से 3500 रुपये किलोग्राम तक बेची जा रही है. वहीं कई अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ब्रज रज बेची जा रही है. वृंदावन और ब्रज के लोग इस तरह ब्रज रज की खरीद-फरोख्‍त के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है जिस मिट्टी में खेलकर भगवान कृष्‍ण बड़े हुए हैं, जिस मिट्टी को उन्‍होंने बचपन में खाया है, उस मिट्टी का इस तरह व्‍यापार ठीक नहीं है. हालांकि आपको बता दें कि ब्रज रज का यह व्‍यापार सिर्फ ये ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म वाले ही नहीं कर रहे हैं, वृंदावन के कुछ आश्रमों के लोग भी इस ब्रज रज को विदेशों में भेजकर मोटा पैसा कमाते हैं.
वृंदावन के गोपीनाथ बाजार स्थित डाक घर के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस ब्रज रज को ऑनलाइन बेचा जा रहा है, दरअसल उस ब्रज रज को विदेशों में भी बेचा जाता है. वृंदावन में बने आश्रमों में रहने वाले कुछ लोग ब्रज रज के पैकेट बनाकर लाते हैं और विदेशों में भेजते हैं.

Latest News

बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियमम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष में उर्जा संरक्षण के...

बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियमम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष में उर्जा संरक्षण के विभिन्न पहल के माध्यम से...

More Articles Like This