रायपुर में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन में साहित्यकार डॉ. नवरंग के नवगीत संग्रह ‘रिश्ते टूट गए’ एवं हिंदकी संग्रह ‘गाँव के हो गए’ का हुआ विमोचन 

Must Read


छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के हाथों  हुआ विमोचन
● छत्तीसगढ़ी महोत्सव में उत्कृष्ट लेखन के लिए डॉ. नवरंग को शिवनाथ स्वाभिमान सम्मान से नवाज़ा गया

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर

रायपुर | प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल के सामने स्थित होटल क्लार्क मेंं 19 मार्च को आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रेमसाय सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा, संपादक छत्तीसगढ़ मित्र डॉ. सुशील त्रिवेदी एवं वरिष्ठ लेखक डॉ. परदेशी राम वर्मा नेे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों की उपस्थिति में डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ की दो कृतियोंगाँव के हो गए (हिंदकी -हिन्दी ग़ज़ल संग्रह) एवं बालको के सहयोग से प्रकाशित रिश्ते टूट गए ( नवगीत संग्रह) का विमोचन किया। इस दौरान उन्हें हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए श्रीफल, शाल एवं शिवनाथ स्वाभिमान सम्मान से अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर लोकाक्षर के संपादक नंद किशोर तिवारी, डॉ. विनयकुमार पाठक, डॉ. चितरंजन कर, मुकुंद कौशल, डॉ. सत्यभामा आडिल, जागेश्वर प्रसाद, डॉ. सोमनाथ यादव, डॉ. सुधीर शर्मा, अरुण निगम, डॉ. पी.सी.लाल यादव, सुशील भोले, डॉ. तृषा शर्मा, सुधा वर्मा, डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. दीनदयाल साहू, राजकुमार सोनी, सत्यप्रकाश सिंह, गया प्रसाद साहू, राजेन्द्र ओझा , वासंती वर्मा, सरला शर्मा, शशि दुबे, अनसुइया अग्रवाल, शकुंतला तरार एवं मृणालिनी ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Latest News

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र...

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य, गिरीश पंकज...

More Articles Like This

03:45