कोरबा: एचएमएस से संबद्ध भारत एल्यूमिनियम श्रमिक संघ के चुनाव को लेकर आपसी विवाद बढ़ा, मामला रजिस्ट्रार के पास…; रद्द हो सकता है निर्वाचन

Must Read

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़ |


श्रमिक संगठन भारत एल्यूमिनियम श्रमिक संघ (एचएमएस) के उपाध्यक्ष विमल सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि यूनियन के चुनाव संबंधी मामले को लेकर हमारे संगठन को रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन द्वारा एक नोटिस भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि 31/10/ 2020 को एचएमएस द्वारा चुनाव को लेकर दर्ज कराई गई आपत्ति के मामले में चुनाव को स्थगित करने का स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने के बावजूद श्रमिक संघ के कुछ पदाधिकारियों द्वारा यूनियन का चुनाव कराया गया, जो नियम के सर्वथा विपरीत है।
श्री सिंह के अनुसार, इस आशय की आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद श्रमिक संघ के हुए इस चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार द्वारा 26/2/ 2021 को यूनियन को पुनः एक नोटिस जारी कर साफ़ तौर पर कहा गया है कि, आपके द्वारा इस मामले को लेकर अभी तक कोई उचित जवाब नहीं दिया गया है, क्यों न आपके द्वारा कराए गए सांगठनिक चुनाव को रद्द कर दिया जाए।

इस संबंध में जब चुनाव संबंधी मामले को लेकर एचएमएस के पूर्व महामंत्री राकेश सोनी से पूछा गया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रार द्वारा भेजा गया ऐसा कोई भी नोटिस हमें अभी तक नहीं मिला है। बहरहाल ! श्री सोनी के इस कथन में कितनी सच्चाई है वही जानें लेकिन श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष श्री सिंह इस कथन को झुठलाते हुए साफ़ तौर पर कहते हैं कि नोटिस की एक कॉपी संगठन को पहले ही प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर रजिस्ट्रार से शिकायत करने की मनःस्थिति में हैं। इस पूरे मामले में आगे की स्थिति क्या होगी, यह अब रजिस्ट्रार को तय करना है।



Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This