दिल दिया मैंने तुझे अब प्यार कर, आज मेरे हमसफ़र इक़रार कर

Must Read

ग़ज़ल
अनन्या श्री
कानपुर-उत्तरप्रदेश


दिल दिया मैंने तुझे अब प्यार कर।
आज मेरे हमसफ़र इक़रार कर।

रात बीतेगी सहर भी आएगी।
इश्क़ का दरिया अभी तू पार कर।

चाँद सा चेहरा मेरा खिलने लगा।
नैन कजरारे कहे अब धार कर।

साथ देना राह में ओ हमसफ़र।
जीत जाना इश्क़ में सब हार कर।

क्यों छुपाता फिर रहा है दाग तू।
कर्म की थोड़ी बहुत बौछार कर।

वक्त बदलेगा जरा तू सब्र रख।
हौसलों से कष्ट पे तू वार कर।

कौन किसका “श्री” न जाने कब कहाँ।
भाग्य से जैसा मिले अधिकार कर।

कवयित्री अनन्या श्री ‘नेशनल मैगजीन नारी तू कल्याणी’ की चीफ एडिटर हैैंं.

Latest News

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र...

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य, गिरीश पंकज...

More Articles Like This